जमशेदपुर : व्यापारियों के साथ बिष्टूपुर में कब्जा हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों से नोटिस मांगें जाने पर पुलिस की ओर से शुक्रवार को लाठी तोड़ पिटाई की गई थी. इस मामले में शहर के व्यवसायी भड़के हुए हैं. इसको लेकर शनिवार को एक बैठक की. बैठक के बीच डीसी और जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को फोन कर तत्काल कार्रवाई करने की मांग भी की गई. बैठक में शहर के मंत्री भी मौजूद थे.
सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि इस तरह बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने के कृत्य का पुरजोर विरोध चैम्बर करती है. राज्य और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में व्यापारी और उधमी सहायक हैं. उनपर इस तरह का अत्याचार व्यापारी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. सिंहभूम चैंबर व्यापारियों के मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव खड़ा था और रहेगा. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में व्यापारियों के साथ ऐसी घटना नहीं हो.
इन्होंने भी की घटना की तीव्र निंदा
पूर्व अध्य्क्ष उमेश काउंटिया, अशोक भालोटिया, व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक भालोटिया, संदीप मुरारका, अशोक गोयल समेत चैम्बर के उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल, अनिल मोदी समेत उपस्थित कई व्यापारियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए घटना का निंदा की.
बैठक में ये थे मौजूद
मोके पर उपस्थित सिंहभूम चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष पुनीत काउंटिया, अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, राजीव अग्रवाल सचिव अंशुल रिंगसिया, भरत मखानी, सुरेश शर्मा लिप्पू , कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया समेत कई व्यपारिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं व्यापारी उधमी मौजूद थे.