JHARKHAND NEWS : झारखंड के देवघर से लापता इंजीनियरिंग का छात्र आर्यन (24) का शव शनिवार को चौथे दिन पुलिस ने तालाब से बरामद किया है. घटना के बाद परिवार के लोगों ने आर्यन की हत्या करने की आशंका व्यक्त करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
आर्यन के बारे में बताया जा रहा है कि वह 10 अप्रैल की शाम साढ़े 7 बजे यह कहकर घर से निकला था कि फार्म भरने के लिए जा रहा है. इसके लिए उसने अपनी मां से 750 रुपये भी लिया था. उसके बाद से वह लौटकर नहीं आया.
चाईबासा में कर रहा था पढ़ाई
आर्यन के परिजनों का कहना है कि वह चाईबासा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद दूसरे दिन भी जब वह नहीं लौटा तब परिवार के लोगों ने काफी खोजबीन करने के बाद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी.
मोबाइल है स्वीच ऑफ
आर्यन के परिजनों का कहना है 10 अप्रैल से ही वे उसकी मोबाइल पर फोन लगा रहे हैं, लेकिन स्वीच ऑफ बता रहा है. आखिर मोबाइल स्वीच ऑफ क्यों हुआ यह भी जांच का विषय है. नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.