सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सरायकेला में हैं. यहां मुख्यमंत्री ने शनिवार को झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. रविवार को मुख्यमंत्री ने अंबेडकर जयंती के मौके पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया.
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का काफिला आदित्यपुर अंबेडकर चौक पहुंचा. यहां स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आयोजित जनसभा को संबोधित किया. मौके पर इन्होंने कहा की आज लोकतंत्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है. उन्होंने सामाजिक समरसता स्थापित करने का एक बड़ा संदेश दिया है. वर्तमान समय में संविधान बचाओ नारे के साथ देश बचाओ नारा को भी बुलंद करना है.
किस चिड़िया का नाम है गारंटी
केंद्र सरकार पूंजीपति व्यवस्था को स्थापित कर शोषित, दबे और कुचले लोगों को दरकिनार करना चाहती है. यही वक्त है कि एकजुट होकर इस पूंजीवादी व्यवस्था को स्थापित करने वाले सरकार को उखाड़ फेंकना है. सरकार गारंटी की बात करती है. गारंटी किस चिड़िया का नाम है इसे आज तक देखा नहीं गया.
केंद्र सरकार की आलोचना
भाजपा के 400 पार नारे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 400 नहीं बल्कि डेढ़ सौ सीट पर भाजपा सिमट कर रह जाएगी. लोकतंत्र को कुचलना और तानाशाही करने वाले लोगों को इस बार जनता सबक सिखा के रहेगी. सीएम ने आदित्यपुर के आसंगी गांव में आयोजित हरि कीर्तन में भी हिस्सा लिया.