जमशेदपुर : शहर के मानगो ओल्ड पुरूलिया रोड नंबर 17 के रहने वाले विस्मिल आरिफ ने दो साल के बाद ही अपनी पत्नी को मायका भेज दिया और चुपके से दूसरी शादी कर ली है. घटना की जानकारी पहली पत्नी शहनाज परवीन को मिलने पर वह न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. इसी क्रम में सोमवार को वह एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपनी शिकायत की.
शहनाज ने बताया कि उसकी शादी 2022 में हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच उसकी बेटी हुई. बेटी होने पर पति अस्पताल में ही उसे छोड़कर भाग गया. उसे बेटा चाहिए था.
बार-बार पहुंचा देता था मायका
शहनाज का कहना है कि उसका पति बार-बार उसे मायका पहुंचा देता था. मना करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी.
2 अप्रैल को पति ने की दूसरी शादी
शहनाज का कहना है कि पति ने अभी इसी माह 2 अप्रैल को जुगसलाई में चुपके से दूसरी शादी कर ली है. इसकी जानकारी जब शहनाज को मिली तब वह वहां पर गई थी. यहां पर लड़की की मां ने उसे धमकी देकर भगा दिया.
बेटा नहीं होने पर की है ऐसी हरकत
आरोप है कि पति ने बेटा नहीं होने पर शहनाज को घर से निकाल दिया है. इसके बाद शहनाज ने अपनी शिकायत महिला थाना और जुगसलाई थाना में की है. उसका कहना है कि उसे बेटी चाहिए और घर चलाने का पूरा खर्च भी चाहिए.