जमशेदपुर : गोलमुरी में रविवार की रात एक सिख युवक के साथ गाली-गलौज करने और उसके बाद पगड़ी खोल देने के बाद शहर का माहौल गरमा गया था, लेकिन दूसरे दिन सोमवार को मामले को संभाल लिया गया. मामले में समाज की ओर से बैठक कर समझौता भी करवा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि टेल्को के मनीफीट सोखी कॉलोनी के रहने वाले राजदीप के साथ घटना घटी थी. पगड़ी खोलने का आरोप गोलमुरी रामदेव बगान का बाबू सिंह पर लगाया गया है.
जाति सूचक शब्द का किया प्रयोग
लिखित शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित किया. पगड़ी खोलने के बाद भी उसने मारपीट की.
पूरी घटना का वीडियो भी आया है सामने
पूरी घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सिख युवक के साथ मारपीट की जा रही है. उसकी पगड़ी खुल जाती है. थोड़ी देर के बाद वह अपनी पगड़ी उठाकर वहां से निकल जाता है.
थाने में समझौता
थाने पर हुई समझौता में सिख समाज की ओर से सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा प्रशासन की तरफ से सिटी डीएसपी सुधीर कुमार और गोलमुरी थानेदार मौजूद थे.