जमशेदपुर : शहर में निकलने वाला रामनवमी और दशमी का जुलूस पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा. यह जानकारी एसएसपी किशोर कौशल की ओर से दी गई है. इसके पहले ही सभी खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा को दुरूस्त करवा दिया गया है. इसका संचालन साकची सीसीआर कंट्रोल रूम से किया जाएगा. यहां पर वरीय पुलिस अधिकारी पूरी तरह से नजर बनाए रखेंगे. इसके अलावा पूरे शहर में पुलिस बल तैनात रहेगी. जिस रास्ते से भी जुलूस जाएगी उस रास्ते पर भी खास निगरानी रखी जाएगी.
आवश्यक सूचना और अप्रिय घटना घटने पर 100/112 नंबर पर डायल कर जानकारी दे सकते हैं. इसके अलावा स्थानीय थाने में भी लोग सूचना दे सकते हैं. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी.
अलग-अलग पुलिस बल की तैनाती
रामनवमी और दशमी जुलूस को लेकर अलग-अलग पुलिस बल की तैनाती शहर में की गई है. इसमें पीसीआर वाहन, थाना मोबाइल, बाईक दस्ता, स्टैटिक सशस्त्र बल, मोबाइल सशस्त्र बल, महिला बल आदि को लगाया गया है.
अखाड़ा प्रबंधकों को खास निर्देश
पुलिस प्रशासन की ओर से अखाड़ा प्रबंधकों को भी खास निर्देश दिए गए हैं. उनसे इसका पालन करने की भी अपील की गई है. इसमें भोलेंटीयर्स को पहचान पत्र देने, निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने, जुलूस का विडीयो ग्राफी करवाने, मूवमेंट के दौरान थाना प्रभारी के संपर्क में रहने, जुलूस के दौरान आपत्तिजनक संगीत नहीं बजाने के लिए कहा गया है.