सरायकेला : सिंहभूम लोकसभा सीट की भाजपा प्रत्याशी सांसद गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार के दौरान हुई नोंक-झोंक मामले में झामुमो का साफ कहना है कि उन्हें इससे कोई लेना-देना नहीं है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के इशारे पर घटना होने का आरोप लगने पर झामुमो जिलाध्यक्ष डा. शुभेंदु महतो ने कहा कि इस मामले से झामुमो का कोई लेना-देना नहीं है.
ग्रामीणों ने पांच साल पहले गीता कोड़ा को सांसद बनाया था. पांच साल में सांसद गीता कोड़ा एक दिन भी ग्रामीणों की समस्या जानने-सुनने नहीं आई. ग्रामीणों ने इसे लेकर सांसद से सवाल-जवाब भी किया था. इससे गीता कोड़ा के समर्थक उग्र हो गए और ग्रामीणों के साथ मारपीट की थी. डा. महतो ने कहा कि संभवतः भाजपा के नए और पुराने कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और ग्रामीणों को बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
प्रेसवार्ता में ये थे मौजूद
इसमें झामुमो जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल, अविनाश सोरेन, अमृत महतो, वीरेंद्र प्रधान, गुरबा मार्डी, बबलू प्रधान, उत्तम दास आदि मौजूद थे.