JHARKHAND NEWS : मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की ओर से मंगलवार को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसी आरोप में चौथे आरोपी अफसर अली उर्फ अफ्सु को गिरफ्तार का है. हालाकि वह अभी जेल में बंद है. अब ईडी की ओर से उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी सद्दाम की निशानदेही पर कर रही छापेमारी
हू-ब-हू हस्ताक्षर करने में है माहिर
अफसर अली के बारे में ईडी को पता चला कि है कि वह किसी का भी हू-ब-हू हस्ताक्षर कर देता है. फर्जी डीड बनाने और मूल डीड में छेड़छाड़ करने में उसे महारथ हासिल है. उसे 13 अप्रैल को ही सेना की कब्जे वाली जमीन मामले में फर्जी दस्तावेज बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे 22 अप्रैल को रिमांड पर लेकर ईडी की ओर से पूछताछ की जाएगी.
अबतक इनकी हो चुकी है गिरफ्तारी
-
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन.
-
बड़गाईं अंचल के पूर्व राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद.
-
सद्दाम हुसैन.
-
अफसर अली उर्फ उफ्सु.