जमशेदपुर : मानगो वसुंधरा इस्टेट के पास रविवार को हुई सन्नी यादव की गोली मारकर हत्या मामले का मंगलवार को एसएसपी किशोर कौशल ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक ने रेकी करने में मदद की थी और दो लोगों पर आरोपियों को भगाने में मदद करने का आरोप है.
गिरफ्तार आरोपियों में मानगो गुरुद्वारा रोड निवासी प्रवीर सिंह उर्फ छोटू, उलीडीह विश्वकर्मा कॉलोनी का राहुल सिंह उर्फ राहुल बच्चा, मानगो गुरुद्वारा रोड का अर्जुन महतो उर्फ अर्जुन बच्चा, सीतारामडेरा छाया नगर ह्यूम पाइप का राहुल राय, डिमना मधुसूदन एफ ब्लॉक नील गिरी कॉलोनी का रौनक शर्मा और मानगो गुरुवारा रोड शिव मंदिर का आशीष बर्मन शामिल है.
ये हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 देसी पिस्टल, 3 देशी कट्टा, 11 पीस जिंदा गोली, दो बाइक और घटना के बाद प्रयुक्त टेंपो को बरामद किया है.
योजना बनाकर की गई सन्नी की हत्या
मामले में एसएसपी ने कहा कि सन्नी की हत्या योजना बनाकर की गई थी. प्रवीर का भी प्रदीप सिंह की हत्या का आरोप सन्नी पर लगा था. इसके बाद से ही प्रवीर ताक में था. उसने आरोपियों के साथ बैठकर हत्या की योजना बनाई थी.
राहुल बच्चा कर रहा था सन्नी की रेकी
घटना को अंजाम देने के पहले रविवार की सुबह राहुल बच्चा सन्नी की रेकी कर रहा था. वसुंधरा इस्टेट के पास उसने सन्नी को देखा था. इसके बाद इसकी जानकारी प्रवीर को दी थी. सूचना के थोड़ी देर बाद ही प्रवीर अपने साथ बाइक पर राहुल सिंह और अर्जुन सिंह के साथ पहुंच गया था.
घाटशिला में जाकर छिपे थे आरोपी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घाटशिला पहुंच गए थे. इसके बाद हुरलुंग के एक ईंट भट्ठा में जाकर छिपे हुए थे. राहुल और आशीष पर भी रेकी करने का आरोप है. गिरफ्तार अभिषेक और रौशन पर आरोपियों को भगाने में मदद करने का आरोप है.