पूर्वी सिंहभूम : सामाजिक संस्था (युवा) यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन की ओर से संचालित कार्यक्रम वीमेन गेनिंग ग्राउंड के तहत पोटका प्रखंड के पोड़ाडीहा पंचायत के गांव चांपी में थाना के साथ इंटरफेस मीटिंग महिलाओं, लड़कियों और दिव्यांग के बीच की गई. इस दौरान पंचायत की मुखिया दुखनी सरदार, पंचायत समिति सदस्य सोनामुनी सरदार भी उपस्थित थी.
सेल्फ की लीडर अनिषा सरदार ने सदस्यों का परिचय करवाया. युवा की प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर अंजना देवगम ने कोवाली थाना से आये नए एएसआई मोबिन अंसारी, सोमनाथ बालमुची, डीएम सरदार को कार्यक्रम की जानकारी दी. बैठक का एजेंडा यौनिक जेंडर आधारित हिंसा एवं असमानता की वजह से महिलाओं, लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा व सामाजिक सुरक्षा की मजबूती. महिलाओं एवं लड़कियों ने अपनी समस्याओं को लेकर पैरवी की. जैसे क्षेत्र में शराब बंदी, बाल विवाह को रोकने में जल्द करवाई करना और प्रत्येक दिन विशेष कर हर शनिवार को सुनसान रास्तों पर पेट्रोलिंग करना क्योंकि इस बाजार के दिन कई लड़कियों और महिलाओं के साथ छेड़खाना होती है.
एएसआई ने क्या कहा
एएसआई मोबिन अंसारी ने कहा कि हम समाज की सुरक्षा के लिए ही आप के बीच हैं. कोई भी समस्या होने पर आप फोन करके भी सूचना देंगे तो हम मदद के लिए जरुर आयेंगे. आज जो भी समस्याएं आपने रखी है उसे लेकर सक्रिय रूप से क्षेत्र में काम करना शुरू कर देंगे. इस तरह का इंटरफेस मीटिंग आगे भी होना चाहिए. ऐसे में हमें भी समुदाय की समस्याओं के बारे में पता चलता है. श्री बालमुचु ने कहा कि अगर डायन कुप्रथा को लेकर भी किसी विधवा महिला, बुजुर्ग महिला के साथ किसी तरह की हिंसा होती है तो ऐसी स्थिति में भी पुलिस को सूचना देकर उनके साथ हो रहे भेदभाव को रोकने में हमे सहयोग कर सकते हैं.
समाज में बदलाव के लिए महिलाएं आगे आएं
समाज में बदलाव लाने में महिलाओं की भागीदारी बहुत अहम है. इस साल लोकसभा चुनाव में महिलाएं अपनी भागीदारी देकर अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें. धन्यवाद ज्ञापन जसंती सरदार ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में लीडर सोनिया सरदार, प्रियंका सरदार एवं युवा के सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया.