जमशेदपुर : जिले के पटमदा व बोड़ाम हाट बाजार परिसर में जमशेदपुर पुलिस प्रशासन के सौजन्य से कम्यूनिटी पुलिसिंग के तहत एक दल के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।जिसमें ग्रामीण जनता को समाज से जुड़कर देश हित में काम करने का आग्रह किया। सभी को राह भटकने से रोकने का प्रयास किया गया। पटमदा डीएसपी विजय कुमार महतो ने कहा कि इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को शिक्षित होकर रोजगार सृजन के साथ समाज हित में काम करने के लिए प्रेरित किया गया। युवा जो अपनी राह भटक चुके है, उनको मुख्यधारा से जुड़ने का आग्रह किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर बिमल किंडू, पटमदा थाना प्रभारी अशोक राम,बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लाकड़ा, धीरंजन कुमार सहित सभी पुलिस बल उपस्थित थे।