पूर्वी सिंहभूम : श्री श्री विजय बजरंग अखाड़ा की ओर से हल्दीपोखर में रामनवमी को लेकर विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों की संख्या में राम भक्तों ने हिस्सा लिया. जुलूस में भाग लेकर जय श्री राम के नारे लगाते नजर आए.
इस दौरान महिलाओं का भी उत्साह कम नहीं था. जुलूस की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. ग्रामीण एसपी और पोटका बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे.
अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत
जुलूस से पहले उपस्थित अतिथियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद विसर्जन पुलिस निकला गया. जुलूस बंगाली पाड़ा, मंडल पाड़ा, मोदक पाड़ा होते हुए रंकनी मंदिर तक गई.
करतब रहा आकर्षण
जुलूस के दौरान अखाड़ा कमेटी की ओर से करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया था. खिलाड़ियों ने हैरत अंगेज करतब दिखे. करतब देख लोग आश्चर्यचकित थे.