जमशेदपुर : उलीडीह की रहने वाली अंजू देवी ने तीन दिनों पूर्व फर्जी तरीके से नामांकन करने संबंधी मामले की शिकायत की थी और इस मामले में आरटीआई के तहत जानकारी भी मांगी थी। घटना के दिन दूसरे दिन अंजू देवी के घर पर आकर कुछ लोगों ने धमकी दी थी। इसके बाद मामला एसएसपी तक पहुंचा था। इधर सोमवार को पूरे मामले में जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। 1300 फार्म वितरण करना और 150 का ही आवेदन आना जांच का विषय है। दोषी पाए जानेपर मामले में एफआइआर करके कार्रवाई करने का काम भी किया जाएगा।