जमशेदपुर : गोविंदपुर से लेकर परसूडीह तक जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को जुगसलाई विधानसभा संघर्ष समिति के संरक्षक बिमल बैठा के नेतृत्व में डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। बिमल बैठा के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे हुए थे।
आए दिनों होती है दुर्घटनाएं : बिमल बैठा
मौके पर बिमल बैठा ने कहा कि इस सड़क पर आए दिनों दुर्घटनाएं होती रहती है। सड़क इतनी जर्जर है कि लोगों को आवागमन करने में भी परेशानी होती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े निकल आए हैं। इसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को दिए जाने के बावजूद सड़क की सुधि अभी तक नहीं ली गई है। बिमल बैठा ने कहा कि सिफ4 साकची, बिष्टूपुर, टेल्को और गोलमुरी के लोगों को ही अच्छी सड़क की सुविधा मिलनी चाहिए क्या?