सरायकेला-खरसावां : कांड्रा थाना अंतर्गत पिंडरा बेड़ा के जंगल में स्कूटी सवार युवती के साथ 11 जनवरी हुए दुष्कर्म मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुद्धे कालिंदी और दिनेश बेहरा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है । दोनों पड़ोसी जिला जमशेदपुर के परसूडीह का रहने वाला है। प्रेसवार्ता में इसका खुलासा करते हुए सरायकेला- खरसावां के एसपी मो. अर्शी ने बताया कि पारंपरिक एवं तकनीकी सेल के सहयोग से इस मामले का खुलासा हो सका है । इसमें जनप्रतिनिधियों के अलावा गुप्त चरों ने भी अहम भूमिका निभाई है । पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। साथ ही दोनों के पास से दो मोबाइल और नम्बर प्लेट बरामद किए गए हैं । दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घटनास्थल के आसपास किसी तरह का कोई साक्ष्य नहीं छोड़ा था और आरोपी को कोई पहचानता भी नहीं था। इसलिए इस मामले का उद्भेदन करने में पुलिस को खासा परेशानी हुई। बहरहाल सरायकेला पुलिस के लिए इसे बड़ी सफलता के रूप में देखी जा रही है।