पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भमिज की ओर कोवाली के थानेदार धनंजय पासवान को सम्मानित किया गया. यह सम्मान रामनवमी पर बेहतर प्रशासनिक योगदान देने के लिए दिया गया. यह सम्मान फलदार पौधा देकर किया गया.
मुखिया देवी कुमारी ने कहा ये प्रशासन की सही रणनीति और सूझबूझ से सबसे बड़ा विवादित हल्दीपोखर में झंडा जुलूस कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रशासनिक पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. सभी ने अपने स्तर से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इस सम्मान के सभी प्रशासनिक पधाधिकारी हकदार हैं.
थानेदार ने महिला समिति को सराहा
थाना प्रभारी ने महिलाओं द्वारा बनाए गए समाज कल्याण महिला सशक्तिकरण समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपलोगों के द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इसमें प्रशासन आपको हर संभव सहयोग करेगा.
ये थे मौजूद
समारोह में जेएसएलपीएस हल्दीपोखर संकुल अध्यक्ष माफसी सरदार, जेंडर सीआरपी माधुरी राना, बैंक सखी राखी नंदी, जोबा साहू, सीमा मंडल, अनीता देवी आदि मौजूद थे.