INSIDE JHARKHAND DESK : किसी महिला का जुड़वा बच्चा जन्म लेना तो आम बात है, लेकिन एक साथ छह बच्चों को जन्म देना किसी कल्पना और आश्चर्य से कम नहीं है. जी हां कुछ इसी तरह की हकीकत पाकिस्तान के रावलपिंडी से सामने आई है. यहां पर महिला ने छह बच्चों को जन्म दिया है. जन्म के बाद जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं.
घटना रावलपिंडी के हजारा कॉलोनी की है. गुरुवार को पेट में दर्द की शिकायत पर वहीद ने अपनी पत्नी जीनत को रावलपिंडी जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
ऑपरेशन के बाद हुआ बच्चों का जन्म
जीनत को जब अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब डॉक्टरों ने स्थिति को देखते हुए कहा था कि ऑपरेशन करना होगा. इसके बाद एक-एक कर छह बच्चों को बाहर निकाला गया. हालाकि बच्चों को अभी आइसीयू में भर्ती कराया गया है. नवजात का वजन सामान्य से काफी कम है. छह बच्चों के जन्म के बाद पूरे अस्पताल में हर्ष की लहर दौड़ गई है.