JHARKHAND POLITICS : झारखंड के रांची प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान रैली में कल्पना सोरेन की ओर से जेल का ताला टूटेगा-हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा लगाया गया. इस नारे को मौजूद लोगों से भी लगवाया गया. कल्पना सोरेन ने अपना भाषण तो नहीं दिया लेकिन हेमंत सोरेन का जेल से लिखा हुआ संदेश जरूर पढ़कर सुनाया.
झारखंड और दिल्ली से खदेड़ देंगे भाजपा को-हेमंत (संदेश)
हेमंत सोरेन ने संदेश में लिखा था कि भाजपा को दिल्ली और झारखंड से खदेड़ भगाएंगे. चार सालों से केंद्र सरकार परेशान कर रखा था. ढाई माह से जेल में रखा है. अरविंद केजरीवाल को को तिहाड़ जेल में रखा है. शीर्ष नेता को पहली बार जेल भेजा गया है. मुझपर लगा आरोप बेबुनियाद है. अब और नहीं चलेगी ठगों की सरकार. देश को टूटने नहीं देंगे. देश विषम परिस्थिति में है. जनता ने दो बार भाजपा की सरकार बनाया है.
आज गैर भाजपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. झारखंड भीख में नहीं मिली है. आदिवासी, किसान और दलितों को ठगा गया है. चुनाव में केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. झारखंड के लोग गरीब हैं, लेकिन झारखंड नहीं.
हक मांगने पर जेल में डाल दिया जाता है. नया कानून से आदिवासियों को ही सबसे ज्यादा नुकसान होगा. मणिपुर जल रहा है. आदिवासियों के लिए खतरा है भाजपा का जीतना.
वादा करके भुल जाते हैं मोदी जी- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी वादा करके भुल जाते हैं. वे बहुत बड़े कलाकार हैं. गोदी मीडिया के बारे में भी टिप्पणी की. मीडिया के लोग गरीबी को नहीं दिखा रहे हैं. मीडिया मुद्दे की बात नहीं करता. सिर्फ मोदी जी का ही दिखाया जाता है. समस्याओं को नहीं दिखाया जाता है. तेजस्वी ने कहा कि भीड़ इतनी है कि मैदान छोटा पड़ गया है. आज झारखंड ने मूड बना लिया है. भाजपा को भगाना है देश को बचाना है. भाजपा भगाओ देश का संविधान बचाओ. कल्पना को बहन कहा. उन्होंने कहा कि झारखंड, बिहार, यूपी में 134 सीट है. अगर तीनों जोर लगाएंगे तो आसानी से देश में सरकार बना सकते हैं.
आपका वोट हेमंत-केजरीवाल को बाहर लाएगा- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि आपका वोट ही हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल से बाहर ला सकता है. जिन लोगों ने 10 सालों में देश को पीछे किया है उनकी विदाई भी धूम-धाम से की जाएगी. भाजपा 400 पार का नारा लगा रही है. दो सीएम को जेल भेजकर भाजपा हार चुकी है. बाजी जितने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं. उन्होंने शेर को गिरफ्तार किया है दहाड़ को नहीं. भीड़ ही बदलाव का ऐलान कर रही है. मोदी ने किसानों को भरोसा दिलाया था. किसानों की आय दोगुना करने को कहा था. भाजपा सरकार में आर्थिक स्थिति और खराब हो रही है. 80 करोड़ को राशन दे रहे हैं क्योंकि वे सत्ता से बेदखल कर देंगे. भाजपा ने नौकरी नहीं दी. लोगों को बेरोजगार कर दिया. जुमला के बाद गारंटी लेकर आए हैं भाजपा के लोग. देश की जनता संविधान की गारंटी चाहती है.
झारखंड की अस्मिता मिटाना चाही है भाजपा- चंपाई सोरेन
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि आज जनसैलाब उमड़ा है. यह धनी प्रदेश है. लड़ाई पूर्वजों ने सालों पहले लड़ी थी. आज बेवजह हेमंत बाबू को गिरफ्तार किया गया है. वह जमीन भूमिहारी है. उसे कोई नहीं ले सकता है. नेतृत्व को जेल के भीतर भेजा गया है. भाजपा आज झारखंड के इतिहास को मिटाना चाहती है. अधिकार से वंचित करना चाह रही है. आदिवासियों और मूलवासियों का अस्तित्व मिटाना चहती है. शिक्षा और अस्पताल में सुधार करने करने पर ही हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. डबल इंजन की सरकार ने 5000 स्कूलों को भी बंद कर दिया गया. रोटी-कपड़ा और मकान देने का काम किया तो भाजपाइयों के पेट में दर्द शुरू हो गया. 8 लाख पीएम आवास की सूची बनी थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया. इसके बाद अबुआ आवास योजना को लाया गया. अंत में चंपाई सोरेन ने संताली में भाषण देकर लोगों का दिल जीतने का भी काम किया.
मेरे पति का कसूर क्या था- सुनिता केजरीवाल
अरविंद केजरीवाला की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन और मेरे पति को जेल में डालकर क्या सही किया गया. क्या कसूर था उनका. अदालत ने गुनहगार नहीं ठहराया. गुंडागर्दी और छल से जेल में डाला गया. यह तो तानाशाही है. शादी के समय केजरीवाल के मन में एक ही सवाल था. कहा मुझे समाजसेवा करनी है. तुम्हें परेशानी तो नहीं होगी. अच्छी नौकरी मिली थी. गरीबों के लिए काम करने लगे. 2006 में छोड़ दी. शुगर के मरीज हैं. 13-14 दिन अनशन किया. जान दाव पर लगा दी. पहली बार 49 दिनों में सीएम पद से इस्तीफा दिया था. भाजपा वाले केजरीवाल को मारना चाहते हैं. उनकी सोच को समझ नहीं सकते.
देश किसी के बाप की जागीर नहीं- भगवंत मान सिंह
पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह ने कहा कि देश किसी के बाप की जागीर नहीं है. सरकार को बनाने और बदलने का काम जनता करता है. अब आपके उपर है कि आप क्या करते हैं. अंत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे हुए थे. इसके अलावा झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मंत्री मिथलेश ठाकुर, इधर पोटका विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, सनत मंडल, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू आदि भी मौजूद थे.