चाईबासा : एसीसी कंपनी में ट्रांसपोर्टिंग का काम नए ठेकेदार को देने से गुस्साए मजदूरों को आश्वासन मिलने के बाद उनका आंदोलन 8वें दिन सोमवार को समाप्त हो गया है। इसके पहले एसडीओ, कंपनी प्रबंधन और मजदूरों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। वार्ता में ही मजदूरों को आश्वासन दिया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके बाद मजदूर मान गए।
बाकी मांगों को लेकर फिर हो सकता है आंदोलन
एसीसी कम्पनी में ट्रांसपोर्टिंग का काम नये ठेका कम्पनी को दिए जाने के बाद मजदूरों का आरोप था की ट्रांस्पिर्ट कम्पनी के द्वारा उन्हें ना तो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और ना मजदूरी का भुगतान सही तरीके से किये जा रहा है। मजदूरों का सबसे बड़ा आरोप था की ट्रांसपोर्ट कम्पनी के द्वारा बाहर से मजदूरों को लाकर काम कराया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। उनका रोजगार का हक छिना जा रहा है। इन्हीं मामलों को लेकर आज प्रशासन ने एसीसी कम्पनी के प्रतिनिधि और मजदुर संगठन के नेताओं के साथ बैठक की। प्रशासन के तरफ से बैठक में मौजूद एसडीओ शशीन्द्र कुमार बड़ैक और सदर एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय ने त्रिपक्षीय वार्ता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मजदूरों की कई मांगों पूरा करने के लिए एसीसी कम्पनी से सहमती बनायी, जिसके बाद मजदूरों ने अब हड़ताल वापस लेते हुए काम पर वापस लौटने की बात कही है। हालाँकि अब भी कई ऐसे मामले हैं जिसको लेकर मजदुर नेता जॉन मिरन मुंडा ने श्रम आयुक्त से न्याय की गुहार लगाने की ब्बत कही है।