जमशेदपुर : एसएसपी किशोर कौशल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम की ओर से कोवाली थाना क्षेत्र के ओम प्रधान होटल में छापेमारी कर 1.64 केजी गांजा बरामद किया गया. मामले में पुलिस ने होटल मालिक बागलता निवासी सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसका खुलासा प्रेसवार्ता मे ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पुलिस ऑफिस में किया.
एसएसपी को होटल में गांजा की खरीद-बिक्री होने की सूचना मिली थी. इसके बाद मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत के नेतृत्व में छापेमारी की गई थी. इस बीच होटल मालिक ने पुलिस को बताया कि उसे गांजा देने के लिए ओडिशा से एक व्यक्ति आता है और देकर चला जाता है. इसके बाद वह पुड़िया बनाकर उसे बेचा करता है.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, एसआई अजंता महतो, सिदो मुर्मू, हवलदार नंदलाल महतो, आरक्षी बबनो राम, गोरा लियांगी, सोमनाथ, अशोक प्रसाद और महादेव बारला शामिल थे.