JHARKHAND WEATHER : झारखंड में सोमवार को दिन के 3 बजे से मौसम का मिजाज बदलते ही झारखंड का पारा भी लुढ़क गया है. सोमवार को अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री पर रहा. यह बहरागोड़ा का तापमान है. जमशेदपुर का तापमान 40.5 डिग्री पर है जबकि राजधानी रांची का तापमान गिरकर 33.4 डिग्री पर पहुंच गया है.
झारखंड मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों के भीतर 5 डिग्री तक तापमान में गिरावट आ सकती है. साथ ही सोमवार और मंगलवार को झारखंड में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
30-40 किमी. रफ्तार से चलेगी हवाएं
मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि इस बीच 30 से लेकर 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. हल्की बारिश की आशंका राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में ही व्यक्त की गई है.