जमशेदपुर : जदयू की झारखंड प्रदेश कमिटी भंग होने के बाद पार्टी अलाकमान द्वारा मनोनीत प्रदेश संयोजक श्रवण कुमार संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिये जिलावार भ्रमण कर रहे हैं । इस क्रम में श्री कुमार और राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह शहर पहुंचे । गत कई दिनों से वे झारखंड दौरे पर हैं. गोलमुरी में पार्टी की बैठक सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपरोक्त दोनों नेताओं के अलावा अन्य वरीय नेता मौजूद थे । इस अवसर पर श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं को एकता और संगठन की मजबूती पर जोर देने का निर्देश देते हुए कहा कि जन-जन के मुद्दों की जानकारी दी और पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूत करने को कहा.इसके पूर्व पार्टी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव कौशल कुमार तथा निर्मल सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत कांदरबेड़ा चौक में किया । स्वागत करने तथा बैठक में पार्टी के योगेश शर्मा, अजय कुमार, जिला संयोजक परमजीत श्रीवास्तव, विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अमित कुमार, संजय राय, अंजलि सिंह, सनी साहब, इमू, भरत, लल्ला, सनी, पंकज मिश्रा, विक्रम सिंह, चंदन तिवारी, लाला आदि उपस्तिथ रहे ।