जमशेदपुर : टेल्को के जम्को मैदान के गुरुद्वारा के सामने वाले गेट को बंद करने आई टाटा प्रबंधन की टीम का लोगों ने भारी विरोध किया. बस्तीवासियों का कहना है की जेम्को मैदान में बराबर सामाजिक वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है. सुबह-शाम बस्तीवासी मॉर्निंग वॉक करते हैं. बच्चे मैदान में खेलते हैं. अगर मैदान टाटा प्रबंधन अपने अंदर ले लेगी तो छोटे बच्चे कहां खेलने जाएंगे.
Video Player
00:00
00:00
इसे भी पढ़ें : सिटी एसपी ने लोस चुनाव के मद्देनजर थानेदारों के साथ की समीक्षा बैठक
बड़ी आबादी के लिए है एक ही मैदान
इतनी बड़ी क्षेत्र की आबादी में सिर्फ एक ही खेल मैदान है. जम्को बस्ती, मिश्रा बागान, झगड़ू बागान, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, मछुआ बस्ती, महानंद बस्ती, मनीफीट. मैदान के ऊपर स्टे आर्डर लगाया गया है. इसीलिए बस्तीवासियों ने मंगलवार को विरोध किया और काम बंद करवाया.
खेल मैदान मिलनी चाहिए
Video Player
00:00
00:00