Potka : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली थाना क्षेत्र के बालीडीह के गंगा नारायण सिंह चौक के पास नेशनल हाईवे पर दो बिजली के पोलों को तोड़ते हुए हैवी टैंक लोड एक ट्रेलर भाग निकला, जिसे ग्रामीणों ने हेंसड़ा में पकड़ लिया. घटना के संबंध में ग्रामीण हिमांशु सरदार ने बताया कि बुधवार की भोर करीब तीन बजे रायपुर से ट्रेलर पर हैवी टैंक लोड कर चाईबासा रुंगटा माइन्स ले जाया जा रहा था. इस बीच बालीडीह में रोड के दोनों छोर पर लगे बिजली के पोल को तोड़ते हुए ट्रेलर भाग निकला, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ा लिया. (नीचे भी पढ़ें)
उसके बाद ड्राइवर जितेंद्र सिंह को गांव में चार घंटे तक ग्रामीणों ने अपने कब्जे में रखा. ग्रामीणों की मांग थी कि बिजली के पोलों को दुरुस्त करते हुए गर्मी को देखते हुए अभिलंब बिजली बहाल किया जाए, लेकिन ट्रेलर मालिक ने इसमें किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई. उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा कोवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई. फिर कोवाली पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेते हुये ड्राइवर थाना ले गई. ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके. स्थानीय ग्रामीण हरिश्चंद्र सरदार ने कहा कि हैवी टैंक लोड कर ड्राइवर तेजी के साथ वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह घटना घटी है. उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था जल्द बहाल होनी चाहिए, नहीं तो इस प्रचंड गर्मी में बगैर बिजली के लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा.