पूर्वी सिंहभूम : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत रामगढ़ आश्रम हाता प्रांगण में झामुमो जुड़ी पंचायत कमेटी की बैठक प्रखंड कमेटी की देखरेख में पर्यवेक्षक झारखंड आंदोलनकारी बबलू चौधरी और जिला सदस्य रजनी षाडंगी की मौजूदगी में संपन्न हुई. पंचायत कमेटी को निर्देश दिया गया कि पंचायत अंतर्गत 6 बूथ है. प्रत्येक बूथ क्षेत्र की बैठक आयोजित करें. वहां निवास करने वाले लोगों की समस्याओं को सुनें और सूचीबद्ध करें. विधायक कार्यालय में जमा करें. उन टोलाओं में शाखा बूथ कमेटी का गठन करें. साथ-साथ बूथ कमेटी के सदस्यों को पार्टी की प्राथमिक सदस्य बनाएं.
बैठक में 7 वार्ड की महिला वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. उन सभी महिला वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया कि आप लोग अलग से अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में महिलाओं की बूथ कमेटी गठन करें. उन सभी को सदस्य बनां. पंचायत पदाधिकारी और बूथ प्रभारियों को झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया गया.
गांव आने पर भाजपाइयों से करें 5 सवाल
झारखंड आन्दोलनकारी बबलू चौधरी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पंचायत के अंतर्गत किसी भी गांव में भाजपा प्रत्याशी या नेता आए तो ग्रामीण उसे सम्मान पूर्वक खटिया पर बैठाएं. उनसे पांच सवाल करें. 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति पर आपकी क्या राय है? केंद्र सरकार वन अधिकार अधिनियम को क्यों संशोधित कर रही है? लोकसभा में बिचाराधीन सरना कोड पर भाजपा क्यों चुप है? सीएनटी, एसपीटी एक्ट आदिवासी जमीन की सुरक्षा कवच कानून को भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्यों बदलाव करना चाहती है? पेसा एक्ट 1996 को भाजपा सरकार क्यों बदलना चाहती है और ग्रामसभा की शक्ति को क्यों शिथिल करना चाहती है?
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव भुवनेश्वर सरदार, उपाध्यक्ष रहमान काडू, रोहितोष पाल, पवन सरदार, फलिंदर गोप, वीरेंद्र नाथ सरदार, सुखलाल सरदार लालू सरदार, पुतुल सरदार, श्रीकांत सरदार, जयंत पाल, मानसा डान, निर्मला डे (वार्ड सदस्य), बसंती सरदार (वार्ड सदस्य), सुखमति सरदार (वार्ड सदस्य), बसंती सरदार (वार्ड सदस्य), बेलवती सरदार (वार्ड सदस्य) रूपाली गोप, (वार्ड सदस्य), सरस्वती सरदार, पुष्पा सरदार (वार्ड सदस्य) कंचन सरदार, जयंती सरदार, बेलावती सरदार, बेहुला सरदार, खुशबू सरदार, मीणा सरदार, छाया मोदी, पूजा सरदार, गुरुवार सरदार, अमृता सरदार, पूजा सरदार, बिंदनी सरदार, राजकुमारी सरदार, अनामिका सरदार, संकरी सरदार, लखी सरादर, सुकुमानी सरदार, नेपाली सरदार आदि मौजूद थे.