जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के सीनियर कमेटी मेंबर सरदार अमोलक सिंह के पिता मस्तान सिंह सोखी (85) का निधन हो गया. वे अपने पीछे पत्नी सुशील कौर पुत्र अमोलक सिंह, पुत्री सर्वजोत कौर का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
वे टाटा स्टील से रिटायरमेंट के बाद अपनी सेवाएं रामगढ़िया सभा के विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टीट्यूट में शिक्षक के रूप में देते रहे थे. उनकी शव यात्रा मानगो स्थित आवास से निकलकर संत कुटिया गुरुद्वारा होते हुए स्वर्णरेखा घाट मानगो में पहुंची और दाह संस्कार किया गया.
ये पहुंचे थे श्रद्धांजलि देने
दुखद मौके पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महासचिव सतीश सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, संत कुटिया गुरुद्वारा के प्रधान जसवीर सिंह संधू, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, नीतीश राज, अजय कुमार, संजय सिंह, राजीव चौधरी, श्याम बाबू, जेम्को यूनियन के उपाध्यक्ष मनजीत सिंहय रामगढ़िया सभा के अध्यक्ष केपीएस बंसलय महासचिव ताजवीर कलसीय उपाध्यक्ष सतविंदर सिंह बब्बूय मनजीत सिंह टीटूय सुखविंदर सिंह सुमित मौदूग थे.
शोक व्यक्त किया गया
उनके निधन पर पटना साहब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, गुरदेव सिंह राजा, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह, परविंदर सिंह सोहल, अकाली दल के प्रधान सुखदेव सिंह, खालसा रविंद्र सिंह, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, इंदर सिंह इंदर, महासचिव सुखवंत सिंह सुक्कू, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, दलबीर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर आदि ने शोक व्यक्त किया. पुत्र अमोलक सिंह ने बताया कि उनके अंतिम अरदास का कार्यक्रम 29 अप्रैल को संत कुटिया गुरुद्वारा में दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच रखा गया है.