Ichagrh : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) ज्योति शंकर सतपथी इन दिनों एक्शन मे हैं. हाल ही में चांडिल के भादुडीह गांव में मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन के बंद पड़े खदान में अवैध पत्थर खनन के खिलाफ छापेमारी करने बाद आगे भी खनन पदाधिकारी का क्षेत्र में अभियान जारी है. इस कड़ी में शुक्रवार की रात ईचागढ़ के कुकड़ प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना क्षेत्र में खनन पदाधिकारी ने स्वर्णरेखा नदी से अवैध बालू उत्खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रातभर चले इस छापेमारी अभियान में तिरुलडीह में अवैध रूप से भंडारण किए गए 20 लाख सीएफटी बालू जब्त किया गया. साथ ही गैरकानूनी तरीके से बालू ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. तीनों ट्रैक्टर तिरुलडीह स्वर्णरेखा नदी से बालू उठा रहे थे. वहीं बालू का अवैध भंडारण भी सुवर्णरेखा नदी के निकट ही किया गया था. (नीचे भी पढ़ें)
छापामारी अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने सुरक्षा को लेकर जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल साथ लेकर चले थे. छापामारी अभियान के दौरान तिरुलडीह थाना की पुलिस भी मौजूद थी. इस मामले में तिरुलडीह थाना में तीन ट्रैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बालू के अवैध भंडारण करने के खिलाफ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि बालू का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, अवैध रूप से भंडारण किए गए जमीन के मालिक और अवैध भंडारण और बालू कारोबारी की जांच कर चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बालू खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के जारगोडीह में जेएसएमडीसी के बालू यार्ड का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बालू घाट प्रभारी को कई निर्देश भी दिए. (नीचे भी पढ़ें)
बता दें कि इससे पहले बीते 4 अप्रैल की शाम जिला खनन पदाधिकारी और चांडिल एसडीपीओ शुभ्रा रानी ने पुलिस बल के साथ चांडिल अंचल के भादुडीह गांव में 4.69 एकड़ भूमि पर मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन के बंद पड़े खदान में छापेमारी की थी. जहां अवैध पत्थर का खनन, भंडारण और परिवहन का खुलासा हुआ. इस दौरान खनन पट्टा क्षेत्र में ड्रिलिंग मशीन, लोहे की पाइप, ब्लास्टिंग सामग्री के उपयोग में आने वाले सामग्री के अवशेष व अन्य सामान भी पाए गए थे. यह अलग मामला था कि उसके दूसरे दिन सुबह जब विभागीय टीम मौके पर पहुंची तो सामान गायब पाये गए थे. हालांकि, इसे लेकर मेसर्स हरेलाल कंस्ट्रक्शन के निदेशक मंडल के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है. ईचागढ़ क्षेत्र सहित जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रखने की बात कही जा रही है.