जमशेदपुर : बागबेड़ा पुलिस ने शनिवार को यात्री ट्रेनों में मोबाइल की छिनतई करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इसी क्रम में पुलिस ने 2 आरोपियों को ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यह जानकारी सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी.
बागबेड़ा पुलिस ने 4 मोबाइल फोन के साथ 5 बदमाशों को मोबाइल छिनतई मामले में गिरफ्तार किया है. इसमें बागबेड़ा गांधीनगर गुलाबबाड़ी का रिंकी कुमार चंद्रवशी, विजय साहु उर्फ काला, बागबेड़ा बजरंग टेकरी का सागर यादव, सोनु कुमार उर्फ पादा और डीबी रोड का रजनीश कुमार गुप्ता शामिल है.
केस- टू : 27 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार
बागबेड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देर रात रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी दुर्गा मैदान सामने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. जांच में दोनों के के पास से 27 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे खड़गपुर से ब्राउन शुगर लाकर बेचते हैं. आरोपियों में परसुडीह के कीताडीह गुरुवारा का रहनेवाला गुरमीत सिंह, बागबेड़ा संजय नगर का निकेश कुमार शर्मा शामिल है.