चाईबासा : राउरकेला रेलवे स्टेशन में एक कप चाय के चक्कर जमशेदपुर शहर की दो युवतियां और एक युवक की जान चली जाती।
आरपीएफ और जीआरपी के जांबाज़ जवान मौजूद थे नहीं तो तीनों को काल के गाल में समाने से कोई बचा नहीं पाता। घटना सोमवार दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है. टाटा से खुलकर राउरकेला स्टेशन में साऊथ बिहार एक्स्प्रेस ठहरी. इसी दौरान ट्रेन से दो युवती के साथ एक युवक चाय लेने के लिए स्टेशन पर उतरे। चाय की दूकान पर लम्बी लाइन थी। चाय लेने में देर हुई। जबतक तीनों चाय लेकर ट्रेन तक पहुँचते ट्रेन खुल चुकी थी। तभी युवक ने अपनी चाय फेंक कर एक युवती को ट्रेन में जबरन चढ़ा दिया। दूसरी युवती को जबरन चढ़ाने के प्रयास में युवक और युवती निचे गिरे और ट्रेन के साथ रोल डाउन होने लगे। इतने में जीआरपी के एएसआई एनके पानी और एक आरपीएफ जवान ने प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच रोल डाउन होते युवक युवती को खींचकर बाहर निकाला। दोनों को बाहर निकाला नहीं जाता तो दोनों पटरी पर ट्रेन के पहियों के बीच जा घुसते, लेकिन जीआरपी और आरपीएफ ने दोनों की जान बचा ली। घटना के बाद ट्रेन को रोक लिया गया. करीब बीस मिनट तक ट्रेन रुकी. इस दौरान तीनों का पता परिचय लिया गया। तीनों को सुरक्षित ट्रेन में बिठाया गया। तीनों जमशेदपुर के रहने वाले हैं।