पूर्वी सिंहभूम : पिछले चार माह से सामाजिक सुरक्षा सर्वजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा, विधवा, दिव्यांग और असहाय पेंशनधारियों को पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसको लेकर पुटलुपुंग के आम बागान में पेंशनधारियों ने एक बैठक की. बैठक में ग्राम प्रधान आशीष कुमार मंडल, अखिल झारखंड किसान समिति के लखन चंद्र मंडल, पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर पात्र आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
इस दौरान दर्जनों पेंशनधारियों ने एक स्वर में कहा कि पिछले चार माह से पेंशन नहीं मिलने से सभी के समक्ष दवा खरीदने और पेट भरने की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. कई परिवार ऐसे हैं जो एकल हैं उनके समक्ष और ज्यादा समस्या देखने को मिल रही है.
सीएम और डीसी को भी कराया था अवगत
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष लखन चंद्र मंडल द्वारा 14 मार्च को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन एवं जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब पेंशन की राशि का भुगतान की मांग की गई थी. डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी पेंशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. इसके कारण पेंशनधारी चुनाव आयोग से पेंशन भुगतान की सिफारिश कर रहे हैं.