सरायकेला : जिले के नीमडीह पुलिस ने प्रेम-प्रसंग मामले में युवक के अपहरण कांड को अंजाम देने की फिराक में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने अपहरण कांड को अंजाम दे रहे सभी आरोपियों को महज कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था. नीमड़ीह थाना प्रभारी तंजील खान के अनुसार चांडिल थाना के भुईयाडीह निवासी एक युवती का नीमड़ीह थाना क्षेत्र के लावा गांव निवासी आनंद महतो के साथ प्रेम-प्रसंग था. युवती के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं थी. परिजनों ने युवक के अपहरण कर हत्या की योजना बनाई थी.
शनिवार को नीमडीह थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास से आनंद महतो का अपहरण कर जबरन बोलेरो में ले जाने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. चांडिल थाना क्षेत्र के भुइयांडीह निवासी बादल महतो, सुभाष लायेक, रावण मुखी उर्फ सुभाष मुखी, सत्यवान महतो और सुकुमार महतो शामिल है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया है.
अपहरण कर हत्या की थी योजना
बताया जाता है कि युवक के अपहरण के बाद पांचो आरोपी मिलकर उसकी हत्या कर शव को जंगल में ले जाकर फेंकने वाले थे. तभी पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त बोलेरो (JHO5CT 8203) सहित सभी 5 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया. शिकायतकर्ता आनंद महतो के द्वारा लिखित मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. गौरतलब है कि गिरफ्तार एक आरोपी चांडिल जिला परिषद सदस्य का नजदीकी बताया जा रहा है.