जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के खाली पड़े पद पर पदभार संभालने के ठीक तीसरे दिन ही स्टेशन डायरेक्टर एएल राव ने यात्री सुविधाओं की तरफ ध्यान केंद्रीत किया है. इसको लेकर स्टेशन के सभी विभागों के सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ कहा कि अगर किसी भी विभाग की शिकायत रेल यात्रियों की ओर से मिलती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
स्टेशन डायरेक्टर ने बैठक में कहा कि यात्री ट्रेनों में शौचालय की क्या स्थिति है. उसकी सफाई ठीक से हुई है या नहीं. इसपर सुपरवाइजर नजर रखेंगे. पानी और ट्रेन के भीतर पंखे की क्या स्थिति है. इसे देखना और तत्काल ठीक करवाना सुपरवाइजर के जिम्मे ही है.
ट्रेन से उतरते ही प्लेटफार्म से हटाएं पार्सल
स्टेशन डायरेक्टर ने पार्सल सुपरवाइजर से कहा कि ट्रेन से पार्सल उतरते ही उसे प्लेटफार्म से तत्काल हटाने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं होता है तो यात्रियों को परेशानी हो सकती है. इस दिशा में अगर रेल यात्रियों से शिकायत मिलती है तो विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है.