Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा साइंस, आर्टस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है. इसमें कुल 40.78% छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. वहीं 55.71 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन से परीक्षा पास किया है. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 72.70 प्रतिश, आर्ट्स का 93.16 प्रतिशत और कॉमर्स का 90.60 प्रतिशत रहा है. बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 3,44,822 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें साइंस स्ट्रीम से 94 हजार 433 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से 25 हजार 907 छात्र और आर्ट्स स्ट्रीम से 2 लाख 24 हजार 502 छात्रों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं. छात्र अपना रिजल्ट ऑफ़िशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.