पूर्वी सिंहभूम : बंगाल बोर्ड मध्य विद्यालय हल्दीपोखर का एकमात्र चापाकल भी सूख गया है. स्कूली बच्चों को पेयजल की घोर संकट उत्पन्न हो गयी है. हल्दीपोखर बोर्ड मध्य विद्यालय को कलस्टर भी बनाया गया है. यहां मतदान को लेकर मतदानकर्मियों और पुलिसकर्मियों को भी ठहराया जाना है.
स्कूल में दो बूथ बनाए गए हैं. बूथ संख्या 206 और 207 में सैकड़ों मतदाता वोटिंग करेंगे. चापाकल खराब होने से बच्चे बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. मध्याह्न भोजन के लिए पानी खरीद कर बनाया जा रहा है. प्रधानाध्यापक ने मुखिया को मांग पत्र सौंपते हुए अभिलंब चापाकल की मरम्मत के साथ-साथ नए चापाकल लगाने की भी मांग की है.
मुखिया देवी ने क्या कहा
उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग को भी प्रतिलिपि सौंपी है. वहीं मुखिया ने कहा कि मैं मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द चापाकल को ठीक करवाने का काम करूंगी.