Ranchi : जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी तब हुयी जब जयराम महतो गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन करने जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो के यहां पहुंचे थे. वहां से नामांकन कर लौटने के दौरान रांची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी विधानसभा घेराव मामले में की गई है. इसे लेकर रांची के नगड़ी डीएसपी और इंस्पेक्टर बोकारो डीसी ऑफिस पहुंचे थे. वहां उन्होंने गिरिडीह लोकसभा सीट से नामांकन भी किया. उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विश्व मजदूर दिवस पर श्रमिक संगठनों ने निकाली रैली, मजदूरों के हक की लड़ाई तेज करने का आह्वान
जल्द ही जनता देगी जवाब : जयराम
मीडिया से बात करते हुये जयराम महतो ने कहा कि आज से दो साल पहले उन्होंने विधानसभा का घेराव किया था. उस वक्त कहा गया था कि किसी पर भी केस नहीं किया जाएगा. बावजूद इसके चोरी छुपे मामला दर्ज कर आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जनता उनसे प्रेम करती है. जल्द ही जनता इसका जवाब देगी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का पारा पहुंचा 45.5 डिग्री पर, बहरागोड़ा 47 पार
समर्थकों ने काटा बवाल
मालूम हो कि जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने सोमवार को बोकारो उपायुक्त कार्यालय से नामांकन पत्र खरीदा था. वे गिरिडीह सीट से नामांकन करने बुधवार को बोकारो पहुंचे थे. यहां नामांकन करने के बाद उनकी गिरफ्तारी को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी. वहीं, उनके समर्थकों ने इस दौरान जमकर बवाल काटा.