जमशेदपुर : जीएसटी में संशोधन करने के खिलाफ कनफेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटड ट्रेडर्स (कैट) की ओर से अगले 26 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसका समर्थन करने की घोषणा जमशेदपुर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से की गई है। महामंत्री अखिलेश का कहना है कि नागपुर में जब इसके पहले अधिवेशन किया गया था, तब ही इसके लिए प्रस्ताव पारित किया गया था। उनका कहना है कि जीएसटी में संशोधन करके ट्रांसपोर्टरों की कमर को तोड़ने का काम किया गया है। इधर कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया का कहना है कि जीएसटी में संशोधन किए जाने से खासा परेशानी हो रही है।