जमशेदपुर : मेंस कांग्रेस की ओर से टाटानगर रेलवे संस्थान के ठीक सामने संचालित अक्षय भवन को 2021 में ही रेलवे को हैंडओवर कर दिया गया था. अब तीन साल के बाद रेलवे की ओर से भवन को जमींदोज किया गया है. भवन जमींदोज करने का मुख्य कारण यह है कि रेलवे की ओर से अब टाटानगर स्टेशन के री-डेवलपमेंट का काम शुरु किया जाएगा. इसकी शुरूआत अक्षय भवन से ही कर दी गई है.
अक्षय भवन को दो दशक पहले ही रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से बनाया गया था. तब किसी रेल अधिकारियों ने इसको लेकर आपत्ति तक नहीं जताई गई थी. अब इसके कुछ हिस्से को अवैध कब्जा बताया गया है.
मेंस कांग्रेस का पक्ष
रेलवे मेंस कांग्रेस का कहना है कि जनवरी 2021 में ही अक्षय भवन को रेल प्रशासन को हैंडओवर लेने के लिए पत्राचार किया गया था. इधर 16 अप्रैल 2024 को रेलवे प्रशासन ने उसे विधिवत हैंडओवर भी ले लिया. अक्षय भवन सहित मेंस कांग्रेस का कार्यालय रेलवे संस्थान का परिसर यह पूरा क्षेत्र स्टेशन के री-डेवलपमेंट के अंतर्गत आ रहा है. इसे टूटना ही था. हैंडओवर देने के बाद उस भवन को रेल प्रशासन रखे या तोड़े, यह प्रशासन के विवेक पर निर्भर करता है. इससे मेंस कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है.