जमशेदपुर : तमिलनाडू का रहने वाला विक्षिप्त युवक नवीन कुमार दुराय पिछले कई माह से मुसाबनी में रह रहा था, लेकिन इसकी जानकारी परिवार के लोगों को नहीं थी। टेंपो चालकों ने मानवता का परिचय देते हुए युवक की जानकारी ली। तब उसने बता दिया कि वह तमिलनाडू का है। इसके बाद उसके परिवार के लोगों को फोन करके तमिलनाडू से मुसाबनी बुलाया गया। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।
एक होटल वालों ने किया था रहम
नवीन जब मुसाबनी पहुंचा था, तब एक होटल वाले पर उसको रहम आ गया और वह उसे खाना खिलाने लगा। इस बीच वह एक कोने में गुजर-बसर कर रहा था। अपना बेटा को देखकर मां खुशी से झूमने लगी थी। वहीं टेंपो चालकों ने चंदा करके सभी को तमिलनाडू रवाना कर दिया।