आदित्यपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम अरुण राठौड़ ने राजखरसावां, सिनी, गम्हरिया और आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर दी जाने वाली यात्री सुविधाओं के कार्य प्रगति को जाना. स्टेशनों पर अमृत भारत योजना से विकास कार्य किए जा रहे हैं.
इधर गम्हरिया स्टेशन निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कुछ कमियां पाई. बाकी कार्य से डीआरएम ने संतुष्ट दिखे. मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले तकरीबन 15 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत किया जाना है. मूलभूत सुविधाओं को बेहतर तरीके से उपलब्ध कराते हुए स्टेशन पर अन्य बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.