चाईबासा : चाईबासा में डीजीपी एमवी राव ने मंगलवार को नक्सलवाद पर एक आवश्यक बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस बल और सुरक्षा बलों का हौसला भी बढ़ाया। चाईबासा और सरायकेला में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने का खास निर्णय लिया गया।
बैठक में ये थे शामिल
बैठक मे अपर पुलिस महानिदेशक अभियान नवीन कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर डॉ. महेश्वर दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अभियान झारखंड साकेत कुमार सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा राजीव रंजन सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ कोल्हान क्षेत्र हनुमंत सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक चाईबासा अजय लिंडा, समादेष्टा सीआरपीएफ 174 प्रेमचंद ,समादेष्टा सीआरपीएफ 197 परमासिवम, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान चाईबासा एवं सरायकेला उपस्थित थे ।
विडीयो फिल्म के माध्यम से दिए गए टिप्स
डीजीपी ने चाईबासा में बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों को विडीयो फिल्म दिखासकर भी नक्सलियों की जानकारी दी गई। उनके खिलाफ ऑपरेशन चलाने का भी खास टिप्स दिया गया। डीजीपी ने कहा कि बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित करने का भी काम किया जाएगा।