सरायकेला : अगले 7 मई को मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम में सभी लोग भाग ले सकते हैं. मतदान को प्रेरित करने वाले किसी भी प्रकार की एक्टिविटी को मैं भी इलेक्शन एंबेसडर पर अपलोड कर सकते हैं.
इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रहे विभिन्न एक्टिविटी को सहयोग मिलेगी. मीडिया प्रतिनिधि और आम लोगों से आग्रह किया है कि 7 मई को शाम 6 बजे से राज 8 बजे तक यह मेगा सोशल मीडिया अभियान चलाया जाएगा. इसमें फोटोग्राफ्स, छोटे रील्स और वीडियो गाने एवं अन्य प्रकार की सामग्री को फेसबुक, ट्विटर (एक्स), इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैं भी इलेक्शन एम्बेसडर के साथ आधिकारिक एवं निजी सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपलोड किया जाना है.
स्वीप कार्यक्रम की पहल
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विद्यालय-महाविद्यालय के अध्यनरत छात्र-छात्राएं, बूथ स्तरीय जागरूकता समूह, औद्योगिक इकाइयों एवं अन्य उपक्रमों में गठित वोटर अवेयरनेस फोरम, मतदाता साक्षरता समूह, मीडिया कर्मी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंससर्स, कैंपस एंबेसडर एवं जिला आईकॉन आदि भाग ले सकते हैं.