सरायकेला: जिले के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह में लालमोहन माहली के खलिहान में रखे पुआल की ढेरी में मंगलवार की शाम अचानक ही आग लग गई। इससे खलिहान में रखे करीब 25 से 30 हजार रूपये के पुआल एवं धान जलकर राख हो गये। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। परंतु दमकल पहुंचने के बाद ही आग पर पुरी तरह से काबू पाया जा सका। हालांकि जब तक दमकल वहां पहुंचे तब तक खलिहान में रखे पुआल पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे। फिलहाल आग लगी के कारणों के खुलासा नहीं हो सका है। इधर, कुछ दिनों में चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अगलगी की घटना में काफी वृद्धि हुई है। इधर,फायर ऑफिसर महेन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने की घटना के बाद ग्रामीण 112 पर डायल कर घटना की सूचना दे सकते हैं। चांडिल में ही केवल दमकल की व्यवस्था रहने के कारण दूसरे प्रखंडों के सुदूरवर्ती गांव में अगलगी की घटना के बाद समय पर दमकल नहीं पहुंच पा रही है। जिससे नुकसान काफी हो रहा है।