Chaibasa : चक्रधरपुर के एटीएम सेंटर में इन दिनों ठग गिरोह ने अपना जाल बिछा हुआ है. गिरोह के सदस्य आपके एटीएम को बदलकर आपके बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर आपका अकाउंट खाली कर सकता है. ऐसा ही एक मामला चक्रधरपुर के पेट्रोल पंप के एटीएम सेंटर से सामने आया है. कराईकेला थाना क्षेत्र के नकटी नामाहातु गांव निवासी बागुन गागराई से एटीएम कार्ड बदलकर एक ठग ने 45 हजार रुपये निकाल लिए. इसे लेकर बागुन गागराई ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है.
भुक्तभोगी बागुन गागराई ने बताया कि वह चक्रधरपुर पेट्रोल पंप स्थित एटीएम में रुपये निकासी करने पहुंचा था. जब एटीएम में प्रवेश किया तो उसके पीछे एक युवक आकर खड़ा हो गया. एटीएम से रुपये नहीं निकल रहा था तो युवक ने एटीएम कार्ड मांगा और बोला कि हम रुपये निकाल देते हैं. फिर वह युवक एटीएम बदलकर वहां से भाग खड़ा हुआ. दोबारा जब उसने एटीएम से रुपये निकालने का प्रयास किया तो पीन नंबर गलत बताने लगा. उसके बाद बागुन गागराई अपने घर नकटी नामाहातु चला गया. बाद में उसके मोबाइल पर रुपये की निकासी और ऑनलाइन खरीदारी करने का मैसेज आने लगा. तब बागुन चक्रधरपुर स्टेट बैंक पहुंचा और मामले की जानकारी बैंक को दी. बैंक द्वारा बागुन गागराई को बताया गया कि चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एटीएम से रुपये की निकासी की गई हैं. उसके एटीएम से 17,400 रुपये का ऑनलाइन खरीदारी भी किया गया है, जबकि एक बार 2 हजार और तीन बार 9500 रुपये की निकासी की गई. कुल लगभग 45 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है. मामले की जानकारी मिलने पर पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना के साथ भुक्तभोगी ने चक्रधरपुर थाना पहुंचकर एटीएम से ठगी मामले में शिकायत दर्ज करवाई. उसके बाद चक्रधरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-Saraikela : घरेलू विवाद में विवाहिता ने फांसी लागकर दी जान