चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के डोंगवापोशी में स्वर्गीय गोकुल गोप और मनीष चन्द्र गोप मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब ब्लू टाइगर की टीम ने जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में इंसानी क्लब और ब्लू टाइगर टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। खेल के समय समाप्ति तक दोनों टीम का स्कोर बराबर रहा।जिसके बाद टाई ब्रेकर के जरिये ब्लू टाइगर टीम को विजेता घोषित किया गया।इंसानी क्लब और भारत 11 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि इचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने शिरकत की। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन करते हुए उन्होंने स्वर्गीय गोकुल गोप और मनीष चन्द्र गोप की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पुरे मैच के दौरान उन्होंने खिलाडियों को खूब हौसला बढ़ाया। पूर्व विधायक अरविन्द सिंह खिलाडियों को प्रोत्साहित करने का मौका नहीं चूकते। वे जहाँ भी प्रतिभा देखते हैं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पहुँच जाते हैं, यही उनके सच्चे खेल प्रेमी होने का प्रमाण है।फाइनल मुकाबले के बाद विजेता उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।विजेता टीम ब्लू टाइगर की टीम को 45 हजार रूपये नगद, ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया गया। वहीँ उपविजेता टीम इंसानी क्लब को 27 हजार रुपये नगद, ट्राफी और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर आये टीम को भी क्रमशः 17 हजार, 10 हजार, 4 हजार, 4 हजार रुपये नगद व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान महिला खिलाड़ियों का भी मैच हुआ जिसमें चाईबासा एकादश बनाम उड़ीसा एकादश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में उड़ीसा एकादश एक गोल से विजय हुई। बता दें की तीन दिनों तक चले इस फुटबॉल टूर्नामेंट झारखण्ड के अलावे ओडिशा की टीमों ने भी भाग लिया। टूर्नामेंट में कुल 36 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के दौरान पुरे ईलाके में उत्सव का माहौल रहा।