जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी स्थित राव कॉलोनी में एक दिव्यांग विवाहित महिला रीता प्रमाणिक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. उसके मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के आरोपी पति समेत ससुराल वालों को हिरासत में लेकर थाना ले गई.
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार रीता प्रमाणिक अपने पति रघुवर सिंह के साथ राव कॉलोनी में रहती थी. घर में दंपति रहता था. उसे रीता के भाई ने उन्हें रहने के लिए दिया था, लेकिन पति रघुवर सिंह अपने घरवालों को भी साथ रखना चाहता था. इसका रीता प्रमाणिक अक्सर विरोध करती थी. इसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद भी होता रहता था. बताया जाता है कि रीता की शादी नौ साल पूर्व सीतारामडेरा निवासी रघुवर सिंह के साथ हुई थी. उनका कोई संतान नहीं है और पूरा परिवार दिव्यांग है. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर पहुंचे मृतका रीता प्रमाणिक के भाई अविनाश प्रमाणिक उर्फ सजल ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की हत्या उसके पति व अन्य ने मिलकर की है. बहन के गले और सिर पर चोट के निशान है. घटना को अंजाम देकर देवर और ननद भाग रहे थे, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा गया. वहीं पति शव के पास अगरबत्ती जला कर बैठा था. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. संभवत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा. हत्या का कारण पारिवारिक विवाद या संपत्ति विवाद हो सकता है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इस बारे में आरोपी पति का कहना है कि उसकी पत्नी बाथरूम में गिर गई थी जिस कारण उसकी मौत हुई है.