JHARKHAND NEWS : झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया है. करोड़ों रुपये की नकदी बरामदगी के मामले में आरोप सिद्ध होने पर सरकार की ओर से संजीव लाल को सस्पेंड किया गया है.
संजीव लाल को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब जेल भेजने की तैयारी चल रही है. साथ ही संजीव लाल के खिलाफ सरकार की ओर से आगे की विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.
संजीव लाल के नौकर के पास मिले थे 35 करोड़
संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के पास से ईडी की ओर से छापेमारी कर 35 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की नकदी बरामद की गई थी. इसके साथ ही संजीव लाल के पास से भी नकदी की बरामदगी हुई थी. दोनों से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से हिरासत में ले लिया गया था.