LOK SABHA NEWS JHARKHAND : देश में चौथे और झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई को है. झारखंड की बात करें तो सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा के मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. इसके पहले 11 मई शनिवार की शाम 5 बजे से ही भोंपू का शोर थम जाएगा. इसके बाद लाउड स्पीकर बजाने, रैली निकालने, जुलूस निकालने और जनसभा करने पर रोक लग जाएगी. इस बीच प्रत्याशी डोर-टू-डोर प्रचार कर सकते हैं.
इस बार मतदान करने का समय कुछ अलग ही रखा गया है. मतदाता सुबह के 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक अपने मतों को प्रयोग कर सकते हैं. इस बीच कभी भी समय निकालकर लोग मतदान कर सकते हैं.