चाईबासा : मालगाड़ी में कोयला लोड करते समय थोड़ी सी भी लापरवाही होती है तो इससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ इसी तरह का एक उदाहरण बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन पर देखा गया। इस मालगाड़ी से कोयला धड़ा-धड़ गिरने लगा और प्लेटफार्म पर बिखर गया। गनीमत है कि घटना के समय कोई यात्री प्लेटफार्म पर नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
प्लेटफार्म छत से टकराया प्लास्टिक
हुआ यूं था कि एक मालगाड़ी प्लेटफार्म मे ंप्रवेश कर रही थी। तभी कोयला लोडेड मालगाड़ी से एक-एक करके कोयला प्लेटफार्म पर गिरने लगा और प्लेटफार्म पर बिखर गया। घटना के समय वैगन की छत पर प्लास्टिक लगा हुआ था। प्लास्टिक छत को छू गया था और कोयला गिरने लगी थी।
प्लेटफार्म पर कालीख
प्लेटफार्म पर कोयला गिरने से कालिख पुता जैसे देख यात्री भी आश्चर्यचकित थे। हालाकि पूरा मामला रेल मंडल के वरीय अधिकारियों तक पहुंच गया है। इस तरह का मामला पूर्व में भी देखने को मिला है। रेलवे की ओर से ट्रांसपोर्टर पर पेनाल्टी भी लगाने का काम समय-समय पर किया जाता है।