आदित्यपुर : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में आदित्यपुर 2 के मार्ग संख्या 4 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस वर्ष सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में स्कूल के कुल 178 बच्चे शामिल हुए थे. माधव डालमिया ने 97% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.
देवमाल्या चक्रवर्ती 95% अंक के साथ द्वितीय टॉपर, विनीत फसाद 94.6% अंक के साथ तृतीय टॉपर तथा कृष कुमार वर्मा 94.4% अंक के साथ चतुर्थ टॉपर बनकर विद्यालय को गौरान्वित किया है. स्कूल टॉपर मानव डालमिया ने नीट की परीक्षा दी है. बायो में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है. मानव डॉक्टर बनकर समाज का सेवा करना चाहता है.
शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय
द्वितीय टॉपर देवमाल्या चक्रवर्ती ने नीट की परीक्षा में बायो में 95 % अंक प्राप्त किया है. देवमाल्या की चाहत डॉक्टर बनने की है. तृतीय टॉपर विनीत प्रसाद एवं चतुर्थ टॉपर कृष कुमार वर्मा आगे चलकर कुशल इंजीनियर बनना चाहता है. सभी बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अपने माता-पिता को दिए हैं. बच्चों की सफलता को देखकर विद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर सत्य प्रकाश सुधांशु ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं और सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है.