Ranchi : झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइन लगी है. महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स में उत्साह दिख रहा है. इस कड़ी में सोमवार को दिन के दूसरे पहर तीन बजे तक राज्य के चारों लोकसभा सीटों पर कुल मिलाकर वोटिंग का प्रतिशत 56.42 फीसदी रहा. वोटिंग की इस प्रतिशत की बात करें तो इस मामले तो खूंटी पहले नंबर पर रहा. इस संसदीय सीट पर दिन के तीन बजे तक 59.97 प्रतिशत वोटिंग हुई. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर सिंहभूम संसदीय सीट रहा. यहां तीन बजे तक 57.62 फीसदी वोटिंग हुई. इसके अलावा लोहरदगा सीट पर 56.72 फीसदी वोटिंग और पलामू सीट पर 53.35 फीसदी वोटिंग हुई. बता दें कि राज्य में लोकसभा के इन चारों सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. पहले चरण में चार सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनके भाग्य का फैसला 64 लाख 37 हजार 460 मतदाता करेंगे. यह वोटिंग 519 बूथों पर हो रही है. इसे लेकर सिंहभूम में 122, खूंटी में 210, लोहरदग्गा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी बूथों पर निर्वाचनकर्मी सुबर सात बजे से तत्परता से मतदान करा रहे हैं.